About us
हमारी सोच क्या है ?
हमारी सोच एक हिन्दी ब्लॉग है इस ब्लाग कि मदद से लोगो को विभिन्न विषयो पर बहोत अच्छी तरीके से अलग अलग विषयो पर गहन अध्यन करके जानकारी प्रदान कि जाती है जैसे कि बिजनेस कैसे किया जाता है बिजनेस शुरू करने से पहले किन किन बातो का ध्यान देना चाहिए और कौन सा बिजनेस कहा करना चाहिए इसके साथ साथ और बहोत सारे विषयो के बारे में अपने पाठको तक पहोचाने का कार्य हमारी सोच के टिम के द्वारा प्रदान कि जाती है और सारे विषयों के बारे में बात किया जाए तो जैसे लोगों की लाइफ स्टाइल लोगों को किस तरह समाज में रहना चाहिए किस तरह से लोगों का दिमाग काम करता है और इसके साथ साथ लोगो को किस तरह से मोटिवेट करके खुश रखा जाए ताकि वे अपनी जिंदगी में एक नया मुकाम हासिल कर सकें क्योंकि इस ब्लॉग को बनाने का वजह सिर्फ इस देश में बढ रही बेरोजगारि और आरजकता को कम करने कि बस एक छोटी सी पहल हमारे तरफ से है।
मै कौन हूँ : सौरभ सिंह
मेरा नाम सौरभ सिंह है और मैं एक छोटे से शहर उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले का रहने वाला हु मै अपने छोटे से शहर जौनपुर में ही पढ़ा लिखा हूँ। मै prasad institute of technology से electrical field से diploma किया हूँ मै इस समय हमारी सोच हिन्दी blog का आनर हूँ। और यह ब्लाग को बनाने का उदेश इस देश को मजबुत करने में अपना एक छोटा सा योगदान देना।